diggaj meaning in hindi
दिग्गज के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पुराणानुसार वे आठों हाथी जो आठों दिशाओं में पृथ्वी को दबाए रखने और उन दिशाओं की रक्षा करने के लिए स्थापित हैं, महागज
विशेष
. दिशाओं के पूर्वादि क्रम से उनके नाम ये हैं - पूर्व में ऐरावत, पूर्वदक्षिण के कोने में पुंडरीक, दक्षिण में वामन, दक्षिणपश्चिम में कुमुद, पश्चिम में अंजन, पश्चिमउत्तर के कोने में पुष्पदंत, उत्तर में सार्वभौभ और उत्तर पूर्व के कोने में सप्रतीक या सुप्रतीक।
संज्ञा, पुल्लिंग
- (लाक्षणिक) किसी भी क्षेत्र के प्रसिद्ध और शक्तिशाली व्यक्ति, वह जिसका प्रभुत्व हो, वह व्यक्ति जिसे प्रसिद्धि मिली हो
विशेषण
-
बहुत बड़ा, बहुत भारी, जाना-माना
उदाहरण
. दिग्गज विद्वान्, दिग्गज पंडित आदि।
दिग्गज के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदिग्गज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- one of the eight elephants mythologically supposed to support the earth in tact in the eight different directions
- a giant or pre-eminent person (in any field of activity)
दिग्गज के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आठो दिशा के आठ हाथी जो पृथ्वी को दबाये रखते हैं
विशेषण
- बहुत भारी या बड़ा
दिग्गज के मगही अर्थ
विशेषण
- पुराणों के अनुसार आठ हाथी जो आठों दिशाओं में पृथ्वी को दबाए रखने तथा उसकी रक्षा के लिए तैनात हैं, इनके नाम हैं (पूर्व से दाहिनी ओर) ऐरावत, पुंडरीक, वामन, कुमुद, अंजन, पुष्पदंत, सार्वभौम और सुप्रतीक
दिग्गज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा