डीह

डीह के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

डीह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाँव, आबादी, बस्ती, गाँव का कोई भी भाग

    उदाहरण
    . नदी के किनारे कई डीह बसे हुए हैं।

  • उजड़े हुए गाँव का टीला

    उदाहरण
    . गतिहीन पंगु सा पड़ा पड़ा ढहकर जैसे बन रहा डीह। . मेरा बेटा रूठकर डीह पर चला गया है।

  • ग्राम देवता, किसी गाँव में पूजा जाने वाला और वहाँ का रक्षक माने जाने वाला देवता

    उदाहरण
    . ग्रामवासी हमेशा डीह की पूजा करते रहते हैं।

डीह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डीह के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

डीह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बस्ती ऊँचा टीला, जो किसी बस्ती के उजर जाने से बना होता है

डीह के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • खंडहर; खेत नहीं आबादी के भीतर का भाग

डीह के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुराने घर की जगह, गाँव का देवता, गोत्र जाति का परिचय

डीह के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ऊँची जगह

डीह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बस्ती ; उजड़े हुए गाँव के अवशेष ; टीला; वासस्थान

डीह के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाँव के नजदीक की ऊँची जमीन;

    उदाहरण
    . डीह में आलू उपजल बा।

Noun, Masculine

  • higher land near the village.

डीह के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वह भीठ जमीन जहाँ पहले गाँव बसा हुआ हो; निवास की भूमि; गाँव से सटे उपजाऊ जमीन, दे. 'डिहास'

डीह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • निवासस्थल, वासभूमि, घड़ारी; विशेषतः उजड़ल बस्तीक उच्च भूमि

Noun

  • residential land, homestead; spl deserted one.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा