डींग

डींग के अर्थ :

डींग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अपनी बडाई की झूठी बात, आत्मप्रशंसा

डींग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • vaunt bragging, braggadocio, boasting hot air

डींग के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लंबी चौड़ी बात, खूब बढ बढ़कर कही हुई बात, अपनी बढ़ाई की झूठी बात, अभिमान की बात, शेखी, सिट्ट, क्रि॰ प्र॰—उड़ाना

    उदाहरण
    . माखँ घुटना फूठे आँख । मूई डींग उड़ा रही है जमाने भर की ।

डींग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डींग के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गर्वभरी बात

डींग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लम्बी-चौड़ी आत्म प्रशंसा, शेखी

डींग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लम्बी-चौड़ी आत्म प्रशंसा, कोरी गप्प, 'डीग मारी अखबार छपे दी हैगे उनरा नाम लेवै', (गौर्दा) डींगमरी, अखबार में छाप दी, उनका नाम हो गया; मुहा०-डींग हॉकण-डींग हाकना;--बाज पूं० डींग मारने वाला

डींग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शेखी, बढ़-चढ़ कर की जाने वाली बातें

डींग के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बड़बोलापन, शेखी

अन्य भारतीय भाषाओं में डींग के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

शेख़ी - شیخی

पंजाबी अर्थ :

फड़ - ਫੜ

डींग - ਡੀਂਗ

गुजराती अर्थ :

डिंगु - ડિંગુ

शेखी - શેખી

कोंकणी अर्थ :

बडाय मारप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा