दीप

दीप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - द्वीप

दीप के मालवी अर्थ

क्रिया

  • दीपक, दीया।

दीप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an earthen lamp
  • the most eminent person of a family or clan

दीप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रकाश करने के लिए बना धातु, मिट्टी आदि का वह पात्र जिसमें तेल और बत्ती डालकर बत्ती को जलाई जाती है, दीपक, दीया, चराग़, जलती हुई बत्ती

    विशेष
    . किसी कुल या समुदाय का दीप कहने से उस कुल या समुदाय में श्रेष्ठ का अर्थ सूचित होता है। जैसे—निरखि बदन गरि भूम रजाई। रघुकुल दीपहिं चलेउ लिवाई।

  • दस मात्राओं का एक छंद जिसके अंत में तीन लघु फिर एक गुरु और फिर एक लघु होता है

    उदाहरण
    . जय जयति जगबंद, मुनि मन कुमुद चंद। त्रैलोक्य अवनीप। दशरथ कुलदीप।

  • द्वीप

    उदाहरण
    . रामतिलक सुनि दीप दीप के नृप आए उपहार लिए। सीय सहित आसीन सिंहासन निरखि जोहारत हरष हिए।

  • (लाक्षणिक) किसी परिवार या समुदाय का श्रेष्ठ व्यक्ति

    उदाहरण
    . निरखि बदन गरि भूम रजाई। रघुकुल दीपहिं चलेउ लिवाई।

  • दस मात्राओं का एक छंद जिसके अंत में तीन लघु फिर एक गुरु और फिर एक लघु होता है, पुं० द्वीप (टापू)
  • दीया, चिराग

दीप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दीप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जलती हुई बत्ती, दीपक

दीप के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वीप

दीप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूप दीप में प्रयुक्त, दीपक

दीप के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दीया, चिराग, दीपक;
  • ऐसा भू-भाग जो चारों ओर से जल से घिरा हो, द्वीप; भू-भागों का प्राचीन खंड, महादेश, यथा: जंबू दीप

दीप के मैथिली अर्थ

दीप्त

संज्ञा

  • चिराक, विशेषत: कटोरामे तेल-बाती दए बनाओल प्रकाश-स्रोत

  • प्रकाशित, आलोकित

Noun

  • lamp, spl open oil lamp.

  • lighted.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा