diipak meaning in bundeli
दीपक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पूजा या देव स्थान में जलने वाला, दीपक
दीपक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a lamp
दीपक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दीया, चराग़
-
एक अर्थालंकार जिसमें प्रस्तुत (जो वर्णन का विषय हो) और अप्रस्तुत (जो वर्णन का उपस्थित विषय न हो और उपमान आदि हो) का एक ही धर्म कहा जाता है अथवा बहुत-सी क्रियाओं का एक ही कारक होता है। जैसे— (क) सोहत भूपति दान सों फल फूलन आराम। इस उदाहरण में प्रस्तुत 'भूपति' और अप्रस्तुत 'आराम' दोनों का एक धर्म सोहत कहा गया है। (ख) ऋषिहिं देखि हरषै हियो राम देखि कुम्हिलाय। धनुष देखि डरपै महा चिंता चित्त डुलाय। इस उदाहरण में हरखै 'कुम्हिलाय' 'डरपै' आदि क्रियाओं का एक ही कर्ता 'हियो' कहा गया है।
विशेष
. दीपक चार आदि और प्रधान अलंकारों में से है। तुल्ययोगिता में भी एक धर्म का कथन होता है पर वह या तो कई प्रस्तुतों या कई अप्रस्तुतों का होता है । दीपक में प्रस्तुत और अप्रस्तुत के एक धर्म का कथन होता है । दीपक चार प्रकार का होता है— आवृत्ति दीपक, कारक दीपक, माला दीपक और देहली दीपक। (1) आवृत्ति दीपक में या तो एक ही क्रियापद भिन्न भिन्न अर्थों में बार बार आता है अथवा एक ही अर्थ के भिन्न भिन्न पद आते हैं । जैसे,— (क) बहैं रुधिर सरिता, बहैं किरवानै कढ़ि कोस । बीरन बरहि बरांगना, बरहि सुभट रन रोस । (ख) दौरहिं संगर मत्त गज धावहिं हय समुदाय । (२) कारक दीपक । उ॰—ऊपर देखिए । (३) माला दीपक जिसमें एकावली और दीपक का मेल होता है । जैसे,— जग की रुचि ब्रजवास, ब्रज की रुचि ब्रजचंद हरि । हरि रुचि बंसी 'दास', बंसी रुचि मन बाँधिवो । (४) देहली दीपक में एक ही पद दो ओर लगता है । जैसे— ह्वै नरसिंह महा मनुजाद हन्यो प्रहलाद को संकट भारी । इस उदाहरण में 'हन्यो' शब्द दो ओर लगता है— 'मनुजाद हन्यो' और 'भारी संकट हन्यो'।उदाहरण
. दौरहिं संगर मत्त गज धावहिं हय समुदाय। . ह्वै नरसिंह महा मनुजाद हन्यो प्रहलाद को संकट भारी। . बहैं रुधिर सरिता, बहैं किरवानै कढ़ि कोस। बीरन बरहि बरांगना, बरहि सुभट रन रोस। . जग की रुचि ब्रजवास, ब्रज की रुचि ब्रजचंद हरि। हरि रुचि बंसी 'दास', बंसी रुचि मन बाँधिवो। -
संगीत में छह रागों में से एक
विशेष
. हनुमत् के मत से यह छह रागों में दूसरा राग है। यह संपूर्ण जाति का राग है और षड्ज स्वर से आरंभ होता है। इसके गाने का समय ग्रीष्म ऋतु का मध्याह्न है। इसका सरगम यह है- स, रे, ग, म, प, ध, नि, स। - एक ताल का नाम जिसमें प्लुत, लघु और प्लुत होते हैं
- अजवायन (जो अग्नि-दीपक होती है)
- केसर, कुंकुम
- बाज नाम का पक्षी
- मयूरा-शिखा
- एक प्रकार की आतिशबाज़ी
-
एक डिंगल गीत, छंदविशेष
उदाहरण
. तुकां वेलिये गीत री, आद दुतिय चतुरंत। तिय पद दोय दुमेल तुक, दीपक सो दाखंत।
विशेषण, स्त्रीलिंग
- प्रकाश करने वाला, उजाला फैलाने वाला, दीप्तिकारक
- जठराग्नि को दीप्त करने वाला, पाचन की अग्नि को तेज़ करने वाला
- उत्तेजक, शरीर में वेग या उमंग लाने वाला
दीपक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदीपक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदीपक के अंगिका अर्थ
विशेषण
- प्रकाश फैलाने वाला
संज्ञा, पुल्लिंग
- दिया
दीपक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दीपक, दिया. 2. एक राग
दीपक के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- दीपक अलंकार का एक भेद जिसमें क्रियापदों की आवृति की जाती है
दीपक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- प्रदीप
Noun
- lamp.
अन्य भारतीय भाषाओं में दीपक के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
दीवा - ਦੀਵਾ
गुजराती अर्थ :
दीपक - દીપક
दीप - દીપ
दीवो - દીવો
उर्दू अर्थ :
चिराग़ - چراغ
कोंकणी अर्थ :
दीपक
दीपक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा