diipan meaning in angika
दीपन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- क्षुधा को तीव्र करना, उत्तेज़न
विशेषण
- भूख का बढाने वाला
दीपन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रकाशित, प्रज्वलित या प्रकाशित करने का काम, प्रकाश करने के लिए दीपक या और कोई चीज़ जलाना
- तगरमूल, तगर की जड़ या लकड़ी
- जठराग्नि को तीव्र करने की क्रिया, भूख को उभारने की क्रिया, पाचन-शक्ति बढ़ाना
- मयूरशिखा नाम की बूटी
- आवेग उत्पन्न करना, मन के आवेगों को उत्तेजित या तीव्र करना, काम का दीपन
- कुंकुम, केसर
- पलांडु, प्याज
- कासमर्द, कसौंदा
- मंत्र के उन दस संस्कारों में से एक जिनके बिना मंत्र सिद्ध नहीं होता
-
रसेश्वर दर्शन के अनुसार पारे का सातवाँ संस्कार
विशेष
. इस दर्शन को मानने वाले रस या पारे ही को संसार पर पार प्राप्ति का कारण और रसशास्त्र को देहवेधपूर्वक मुक्ति का साधन मानते हैं।
विशेषण
- दीपन करने वाला, जठराग्निवर्धक, अग्निमांद्य दूर करने वाला
दीपन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदीपन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा