दीठ

दीठ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दीठ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दृष्टि, बुरी नजर

Noun, Feminine

  • sight, inauspicious or evil glance, to look with malicious intention.

दीठ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखने की वृत्ति या शक्ति , आँख की ज्योति , दृष्टि

    उदाहरण
    . पिय की आरति देखि मेरे जिय दया होत पै तेरी दीठ देखि

  • देखने के लिये नेत्रों की प्रवृत्ति । आँख की पुतली की किसी वस्तु की सीध में होने की स्थिति , टक , दृकपात , अवलोकन , चितवन , नजर , निगाह , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —डालना
  • आँख की ज्योति का प्रसार जिससे वस्तुओं के रूप रंग का बोध होता है , दृकपथ
  • अच्छी वस्तु पर ऐसी दृष्टि जिसका प्रभाव बुरा पड़े , नजर

    विशेष
    . जब बच्चों को नजर लगने का संदेह स्त्रियों को होता है तब वें टोटके के लिये उसके ऊपर के राई लोन घुमाकर आग में डालती हैं, अथवा जिस किसी को वे नजर लगानेवाला समझती हैं उसकी आँख की बरौनी किसी युक्ति से प्राप्त करके आग में जलाती हैं ।

    उदाहरण
    . दूनी ह्वै लागी लगन दिए दिठौना दीठ ।

  • देखने में प्रवृत्त नेत्र , देखने के लिये खुली हुई आँख
  • देख भाल , देख रेख , निगरानी , क्रि॰ प्र॰—रखना
  • परख , पहचान , तमीज , अटकल , अंदाज , क्रि॰ प्र॰— रखना
  • कृपादृष्टि , हित का ध्यान , मिहरबानी की नजर

    उदाहरण
    . बिरवा लाइ न सूखइ दोजै । पावै पानि दीठि सो कीजै ।

  • आशा की दृष्टि , आसरे में लगी हुई टकटकी , आस , उम्मीद , क्रि॰ प्र॰—लगना , —लगाना
  • ध्यान , विचार , संकल्प , उद्देश्य , क्रि॰ प्र॰—रखना

दीठ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दीठ से संबंधित मुहावरे

दीठ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दृष्टि, नजर आदि 'डीठ' भी प्रयुक्त, देखना, अवलोकन, देखने की शक्ति, प्रकाश, ज्ञान, मत, विचार, सोचने विचारने का पहलू

दीठ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • दृष्टि

दीठ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुदृष्टि, बच्चों को लगने वाली नज़र

दीठ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नजर, निगाह, टकटकी,

विशेषण

  • (घृष्ठ) दीठ, निडर, जो डरे नहीं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा