डीठ

डीठ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

डीठ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दृष्टि, देखने की शक्ति, ज्ञान, सूझ

डीठ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दृष्टि, नजर, निगाह

    उदाहरण
    . गुरु शब्दन कूँ ग्रहन करि विषयन कूँ दे पीठ । गोविंद रूपी गदा महि मारो करमन डीठ ।

  • देखने की शक्ति
  • ज्ञान, सूझ

    उदाहरण
    . दई पीठे बिनु डीठि हौ, तू विश्व विलोचन ।

डीठ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डीठ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

डीठ के गढ़वाली अर्थ

  • दृष्टि, नजर, ध्यान |
  • vision,attention, heed.

डीठ के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नजर, आशंका का रोग, टोना-जादू

डीठ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बुरी दृष्टि

डीठ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नजर, कुदृष्टि जिसके पड़ने से बच्चे बीमार हो जाते हैं बनता काम बिगड़ जाता है

डीठ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • आँख, नजर, दृष्टि, देखने की क्रिया, देखने की शक्ति; निश्चय, किसी वस्तु को पाने की प्रबल इच्छा, घात; सूझ-बूझ

  • किसी वस्तु की प्राप्ति की प्रबल इच्छा

डीठ के मैथिली अर्थ

डीठि

  • दे. डिठि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा