दीवान

दीवान के अर्थ :

दीवान के मालवी अर्थ

  • प्रधानामात्य, राजा के दरबार में दीवान का पद, दीवान का काम, पतंग।

दीवान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a Chief Minister (in a royal court), dewan
  • a couch without back-rest
  • a royal court
  • a collection of poems

दीवान के हिंदी अर्थ

दिवान, देवान, दीवाण

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा या बादशाह के बैठने की जगह , राजसभा , दरबार , कचहरी
  • मंत्री , वजीर , राज्य का प्रबंध करनेवाला प्रधान

    उदाहरण
    . भक���त ध्रुव की अटल पदवी राम के दीवान ।

  • गजलों के संग्रह की पुस्तक
  • एक प्रकार का बड़ा सोफा जिस पर सोया जा सके
  • आम दरबार, ऐसा दरबार जिसमें राजा या बाजशाह से सब लोग मिल सकते हैं
  • वह स्थान या भवन जहाँ आम दरबार लगाता हो
  • राज्य का अर्थ मंत्री

    उदाहरण
    . राजा अपने विश्वासपात्र को ही दीवान बनाते थे ।

  • पटरों की बनी हुई बड़ी चौकी
  • वह प्रधान अधिकारी जिसके परामर्श से राज्य या देश के अथवा राज्य या देश के किसी विभाग के सब काम होते हों
  • एक पदवी, ओहदा
  • राजा या बादशाह के बैठने की जगह
  • उर्दू में किसी कवि या शायर की रचनाओं का संग्रह
  • पुलिस का उपनायक, (हेडकांस्टेबिल)
  • मंत्री, वजीर
  • राजसभा, न्यायालय, कचहरी
  • दीवान

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'दीवान'

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दरबार, कचहरी, राज- सभा

    उदाहरण
    . मारे बागवान ते पुकारत देवान गे उचारे । बाग अंगद देखाए घाय तन मैं ।

  • अमात्य, मंत्री, वजीर
  • प्रबंधकर्ता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दीवान, प्रधान मंत्री
  • आत्मा, (लाक्ष॰)

    उदाहरण
    . दादू गाफिल छोबतैं आहे मंझि मुकाम । दरागह मैं दीवाण तत, पसे न बैठी पांण ।

दीवान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दीवान के अंगिका अर्थ

दिवान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दीवान, मन्त्री, उर्जा पलंग

दीवान के अवधी अर्थ

दिवान, देवान

संज्ञा

  • थान्हे का बड़ा मुहर्रिर
  • दिवान जी; मंत्री, प्रधान सचिव

  • दे० दिवान

दीवान के कन्नौजी अर्थ

दिवान, देवान

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा या बादशाह की बैठक. 2. पुलिस के सिपाहियों का उप नायक, जो दरोगा से छोटा होता है

  • देखिए : दीवान

  • देखिए : दीवान

दीवान के कुमाउँनी अर्थ

दिवान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मत्री, दीवान, विशेष तखत या बैठक के लिए बनाया गया दीवान; कुमाऊँ के प्राचीन राजाओं के दरबारी ब्राह्मण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-दिवान

दीवान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजाओं के मंत्री

दीवान के मगही अर्थ

देवान

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'देमान'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा