देवार

देवार के अर्थ :

  • अथवा - दीवाल

देवार के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • भीत, भित्ति, ईट, पत्थर, मिट्टी आदि का जमीन पर बना ढाँचा जिसे घेर कर कमरा आदि बनाते हैं, जमीन के ऊपर उठा घेरा

अरबी ; संज्ञा

  • दीवार, भीत; देवबार, रविवार

देवार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a wall

देवार के हिंदी अर्थ

दीवार

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्थर ईंट मिट्टी आदि को नीचे ऊपर रखकर उठाया हुआ परदा जिससे किसी स्थान को घेर कर मकान आदि बनाते हैं , भीत
  • (नबातीयात) किसी फल या बीज के ऊपर का ग़लाफ़
  • किसी वस्तु का घेरा जो ऊपर उठा हो , जैसे, टोपी को दीवार जूते की दीवार, चूल्हे की दीवार
  • दीवार की तरह सीधी या खड़ी एक चट्टानी समतल सतह

    उदाहरण
    . दीवार पहाड़ों और गुफाओं में होती है ।

  • किसी पदार्थ की वह सतह जिससे कोई जगह घिरी होती है

    उदाहरण
    . इस टंकी की दीवार बहुत मोटी है ।

  • पत्थर, ईंट, मिट्टी आदि की प्रायः लंबी, सीधी और ऊँची रचना जो कोई स्थान घेरने के लिए खड़ी की जाती हैं

    उदाहरण
    . पत्थर की दीवार मज़बूत होती है ।

  • (शरीर विज्ञान) वह परत जो शरीर के किसी संरचना आदि को घेरे रहती है
  • मूलभूत सिद्धान्त, प्रथा आदि
  • उक्त रचना का कोई पक्ष या पहलू। जैसे-दीवार पर चूना करना
  • मिट्टी, ईंटों, पत्थरों आदि की प्रायः लंबी, सीधी और ऊँची रचना जो कोई स्थान घेरने के लिए खड़ी की जाती है। भीत। क्रि० प्र०-उठाना।-खड़ी करना।

देवार से संबंधित मुहावरे

देवार के कन्नौजी अर्थ

दीवार

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी ईंट आदि का बनाया हुआ परदा या घेरा, भीत

अन्य भारतीय भाषाओं में दीवार के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कंध - ਕੰਧ

दिवार - ਦਿਵਾਰ

गुजराती अर्थ :

दीवाल - દીવાલ

भींत - ભીંત

उर्दू अर्थ :

दीवार - دیوار

कोंकणी अर्थ :

वणत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा