दिक्पाल

दिक्पाल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दिक्पाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the ten protecting dieties of all the ten directions

दिक्पाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराणानुसार दसों दिशाओं के पालन करने वाले देवता, यथा—पूर्व के इंद्र, अग्निकोण के अग्नि, दक्षिण के यम, नैऋतकोण के नैर्ऋत, पश्चिम के वरुण, वायुकोण के मरुत, उत्तर के कुबेर, ईशान कोण के ईश, ऊर्ध्व दिशा के ब्रह्मा और अधोदिशा के अनंत
  • चौबीस मात्राओं का एक छंद जिसमें 12 मात्राओं पर विराम होता है, इसकी पाँचवीं और सत्रहवीं मात्राएँ लघु होती हैं

    उदाहरण
    . हरिनाम एक साँचो सब झूठ है पसारा।

दिक्पाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दिशाओं के रक्षक देवता

Noun, Masculine

  • eight specific deities protecting eight quarters

दिक्पाल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा