दिली

दिली के अर्थ :

दिली के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • हार्दिक, हृदय या दिल संबंधी, मानसिक, जैसे, दिली मुराद
  • अत्यंत घनिष्ठ, गहरा, अभिन्न हृदय, जिगरी, सत्कारपरक, जैसे, दिली दोस्त

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'दिल्ली'

    उदाहरण
    . बैठयो विनोद भरयौ दिन दूलह कंत दिलो को दिमाक सवाई ।

दिली के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • heart-felt, hearty, cordial
  • sincere

दिली के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • हार्दिक, अति घनिष्ठ

दिली के अवधी अर्थ

विशेषण

  • हृदय का; हार्दिक

दिली के कुमाउँनी अर्थ

दिलि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दिल्ली-यमुना किनारे बसी हुई उत्तर भारत की प्रसिद्ध नगरी जो आजकल भारत की राजधानी है

दिली के मालवी अर्थ

  • दिल्ली, देहली शहर, इतिहास प्रसिद्ध भारत की राजधानी का नगर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा