दिनमान

दिनमान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दिनमान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (ज्योतिष) गणना के अनुसार सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक के समय का मान जो घड़ियों और पलों अथवा घंटों और मिनटों में निश्चित होता है तथा बराबर कुछ न कुछ घटता-बढ़ता रहता है, दिन की अवधि

    विशेष
    . दिन सदा घटता-बढ़ता रहता है, अतः सुभीते के लिए हिसाब लगाकर ये जान लिया जाता है कि कौन दिन कितना बड़ा अर्थात् कितनी घड़ियों और कितने पलों का होगा। सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक के समय का यही मान दिनमन कहलाता है।

दिनमान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • duration of the day
  • the hour of sunset
  • time interval between sunrise and sunset

दिनमान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त, तक के समय का मान

दिनमान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दिनभर, पूरा दिन

दिनमान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दिन भर, सारा दिन

Noun, Masculine

  • whole day, duration of the day, time between sunrise & sunset.

दिनमान के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दिन के प्रकाश में, दिवस में

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा