दिशा

दिशा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दिशा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओर, क्षितिज, वृत्त के चार कल्पित विभागों में से एक विभाग या विस्तार

दिशा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a direction
  • line

दिशा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नियत स्थान के अतिरिक्त शेष विस्तार , ओर , तरफ़

    उदाहरण
    . जिस दिशा में घोड़ा भागा था उसी दिशा में वह भी चला।

  • क्षितिज वृत्त के किए हुए चार कल्पित विभागों में से किसी एक विभाग की ओर का विस्तार

    विशेष
    . दिशा का ठीक ठीक ज्ञान प्राप्त करने के लिये क्षितिज वृत्त चार भागों में बाँटा गया है, जिनको पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण कहते हैं । प्रत्येक दिशाओं के बीच में एक कोण भी होता है । पूर्व और दक्षिण के बीच के कोण को अग्निकोण, दक्षिण और पश्चिम के बीच के कोण को नैऋत्य, पश्चिम और उत्तर के बीच के कोण को बायव्य कोण और उत्तर पूर्व के बीच के कोण को ईशान कोण कहते हैं । जिस और सूर्य उदय होता है उस ओर मुँह करके यदि खड़े हों तो सामने की ओर पूर्व, पीछे पश्चिम, दाहिनी ओर दक्षिण और बाईं ओर उत्तर होता है । इसके अतिरिक्त दो दिशाएँ और भी मानी जाती हैं—एक सिर के ठीक ऊपर की ओर और दूसरी पैर के ठीक नीचे की ओर जिन्हें क्रमश: ऊर्ध्व और अध: कहते हैं । वैशेषिक का मत है कि वास्तव में दिशा एक ही है, काम चलाने के लिये इसके भेद कर लिये गए हैं । संख्या, परिमाण, पृथक्त्व, संयोग और विभाग इसके गुण हैं ।

    उदाहरण
    . मेरा घर यहाँ से उत्तर दिशा में है ।

  • दस की संख्या
  • रूद्र की एक स्त्री का नाम
  • दे॰ 'दिसा'

दिशा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दिशा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओर, तरफ, क्षिति मंडल की चार दिशाएँ -पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण; शौच जाने का स्थान या क्रिया

Noun, Feminine

  • direction, course, point of the compass, four directions viz. North, South, East & West; call of nature.

दिशा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • दिशा, प्राप्त किया

दिशा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • क्षितिजमण्डलक कोणीय विभाजन जे चारि वा आठ मानल जाइत अछि, पूर्व आदि

Noun

  • direction.

अन्य भारतीय भाषाओं में दिशा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

दिशा - ਦਿਸ਼ਾ

पासा - ਪਾਸਾ

तरफ़ - ਤਰਫ਼

गुजराती अर्थ :

दिशा - દિશા

बाजु - બાજુ

उर्दू अर्थ :

तरफ़ - طرف

सम्त - سمت

कोंकणी अर्थ :

दिको

वाटेन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा