डिठौना

डिठौना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

डिठौना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बुरी नजर से बचाने के लिए बच्चे के चेहरे अथवा ललाट पर लगाया जाने वाला काजल का टीका

डिठौना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a black sooty mark on the face (supposedly to guard against an evil glance)

डिठौना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काजल का टीका जिसे लड़कों के मस्तक पर नजर से बचाने को स्त्रियाँ लगा देती हैं

    उदाहरण
    . पहिरायो पुनि बसन रँगीला । दीन्हों भाल डिठौना नीला । . सखि कंजन को परम सलोना भाल डिठौना देहीं । मनु पंकज कोना पर बैठी अलि- छौना मघु लेहीं ।

डिठौना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टेम, काजल का टीका जिसको स्त्रियां दृष्टि न लगने के लिए ललाट पर लगाती है

डिठौना के ब्रज अर्थ

डिठोना

पुल्लिंग

  • बच्चों को कुदृष्टि से बचाने के लिए उनके माथे पर लगायी जाने वाली काली बिदी

    उदाहरण
    . दियो डिठौना रीझि सौं, मानहुँ बिरचि बिरंचि ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा