divaasvapn meaning in hindi
दिवास्वप्न के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दिन में सोना
- कल्पनाप्रसूत बात, मनोराज्य
-
जागते रहने पर दिखाई देनेवाला स्वप्न जो विशेषकर कल्पना के रूप में होता है
उदाहरण
. मेरे दिवास्वप्न में मेरे बहुत सारे दोस्त मेरे साथ देश की उन्नति के बारे में विचार-विमर्श करते हुए दिखते हैं। -
दिन के समय जागते रहने पर भी स्वप्न देखने के समान तरह तरह की असंभव कल्पनाएँ करने की क्रिया
उदाहरण
. सीता दिन का आधा समय दिवा स्वप्न में बिताती है। - अकर्मण्य, निराश या विफल व्यक्ति का बैठे बैठे तरह-तरह के हवाई किले बनाना या मंसूबे बाँधना और यह सोचना कि इस बार हम यह करेंगे, हम वह करेंगे अथवा आगे चलकर हमारा यों उत्थान होगा और हम यों सुखी होंगे आदि आदि
दिवास्वप्न के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदिवास्वप्न के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a day-dream
दिवास्वप्न के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- असंभव वस्तुक आशा
Noun
- day dream, wishful thinking.
दिवास्वप्न के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा