दोहर

दोहर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

दोहर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की चादर जो कपड़ों की दो परतों को एक में सीकर बनाई जाती है, ऐसी चादर जो दोहरी सिली हुई हो, दो पाटों वाली चादर

    विशेष
    . इसके चारों ओर गोट लगी रहती है। इसमें कभी-कभी कपड़े की दोनों तहें एक ही कपड़े की होती हैं और कभी एक तह किसी मोटे कपड़े या छींट आदि की होती है और दूसरी तह मलमल आदि महीन कपड़े की।

    उदाहरण
    . ठंड से बचने के लिए उसने दोहर ओढ़ ली।

  • तह

दोहर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दोहर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो परतों की बनी हुई चादर

दोहर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओढ़ना दो परतों का

दोहर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोटे कपड़े से बनी बिना रूई भरी रजाई जिसको ठंड से बचने के लिए किसान शरीर पर शॉल की तरह लपेटते हैं

दोहर के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो पल्लों की साथ सिली हुई चादर
  • मग़ज़ी या तोई लगाई दो परतों की चादर
  • दो गाँवों में खेती करने वाला किसान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा