dohii meaning in hindi
- देखिए - दुहाई
दोही के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक छंद जो दोहे की भाँति चार चरणों का होने पर भी दो ही पंक्तियों में लिखा जाता है, इसके पहले और तीसरे चरण में पंद्रह-पंद्रह मात्राएँ और दूसरे तथा चौथे चरण में ग्यारह-ग्यारह मात्राएँ होती हैं, इसके अंत में एक लघु होना चाहिए
उदाहरण
. विरद सुमिरि सुधि करत नित ही, हरि तुव चरन निहार, यह भव जल निधि तें मुहिं तुरत, कब प्रभु करिहहु पार।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- दूध दुहने वाला व्यक्ति
- ग्वाला
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दुहाई
उदाहरण
. दीठि को और कहूँ नहिं ठौर फिरी दृग रावरे रूप की दोही।
दोही के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदोही के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गोप ग्वाला
विशेषण
- दुहने वाला
दोही के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा