डोई

डोई के अर्थ :

डोई के हिंदी अर्थ

हिंदी, देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काठ की डाँड़ी की बड़ी करछी जिससे कड़ाह में दूध, घी, चाशनी आदि चलाते हैं

    विशेष
    . यह वास्तव में लोहे या पीतल का एक कटोरा होता है जिसमें काठ की लंबी डाँड़ी खड़े बल लगी रहती है ।

    उदाहरण
    . शीला डोई से दाल चला रही है ।

डोई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काठ की डाँडी वाली एक तरह की कलछी, जिससे दूध आदि चलाते हैं

डोई के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • तर्जनी पर मध्यमा अंगुली को मोडकर चढ़ाकर दूसरे को अस्पृश्य बनाना

डोई के ब्रज अर्थ

डोही

स्त्रीलिंग

  • लकड़ी की बनी हुई छोटी कलछी

डोई के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • काठ की बड़ी कलछी; उँगली पर उँगली चढ़ाने पर बनी मुद्रा (बच्चों का खेल)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा