डोल

डोल के अर्थ :

डोल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कुँआ से पानी भरने का पात्र

डोल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a round shallow pail (usually of iron)
  • skip

डोल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का एक गोल बरतन जिसे कुएँ में लटकाकर पानी खींचते हैं
  • हिंडोला , झूला , पालना

    उदाहरण
    . सघन कुंज में डोल बनायो झूलत है पिय प्यारी । . प्रभुहिं चितै पुनि चितै महि, राजत लोचन लोल । खेलत मनसिंज मीन जुग, जनु विधि मंडल डोल ।

  • डोली , पालकी , शिविका

    उदाहरण
    . महा डोल दुलहिन के चारी । देहु बताय हीहु उपकारी ।

  • धार्मिक उत्सवों में निकलनेवाली चौकियाँ या विमान
  • जहाज का मत्सूल (शब्द॰) , क्रि॰ प्र॰—खड़ा करना
  • कंप , खलभली , हलचल

    उदाहरण
    . बादसाह कहँ ऐस न बोलू । चढ़ै तै परै जगत महँ डोलू ।

  • लोहे का एक गोल पात्र जिससे कुएँ आदि से पानी निकालते हैं

    उदाहरण
    . पानी भरते समय रस्सी टूट गयी और डोल कुएँ में गिर गया ।

  • हिलने-डुलने की क्रिया या भाव
  • हलचल; खलबली; कंप
  • पानी रखने या भरने का लोहे का चौड़े मुँह का गोल बरतन; बालटी; डोलची
  • झूला; हिंडोला
  • पालकी; डोली; पालना।
  • झूला, हिंडोला
  • डोली

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की काली मिट्टी जो बहुत उपजाऊ होती है
  • एक प्रकार की काली मिट्टी

    उदाहरण
    . डोल उपजाऊ होती है ।


हिंदी ; विशेषण

  • डोलनेवाला, चंचल

    उदाहरण
    . तुम बिनु काँपे धनि हिया, तन तिनउर भा डोल । तेहि पर बिरह जराइकै चहै उड़ावा झोल ।

डोल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डोल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाल्टी, हिडोला, झूला, हलचल

डोल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी भरने का लोहे का गोल बरतन2. पालकी. 3. हलचल

डोल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी भरने का बेलनाकार बर्तन, पालकी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-डोला

डोल के गढ़वाली अर्थ

ड्वल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी के बुलबुले; बाल्टीनुमा पानी का बर्तन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डोला, पालकी, जिसमें बैठकर दुल्हन ससुराल जाती है

Noun, Masculine

  • bubbles; a bucket.

Noun, Masculine

  • a covered litter, a palanquin.

डोल के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झूला या झाँकी, गोले आकार की बाल्टी, भू डोल

डोल के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • शौचादि, साधुओं द्वारा व्यवहृत !

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊपर से नीचे तक एक सी गोलाई की लोहे की बाल्टी

डोल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • झूला , हिंडोला

    उदाहरण
    . वह राजा वृषभानु एक डोल गढ़ावै ।

  • एक उत्सव विशेष, जो फागुन के महीने में गुलाल, चोबा, अगर आदि छिरक कर मनाया जाता है ; लोहे का चौड़े मुंह वाला बरतन, जिसके द्वारा कुएँ से पानी खींचा जाता है

डोल के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुएँ से पानी निकालने के लिए गोल तली वाली बाल्टी;

    उदाहरण
    . इनार में से डोल से पानी निकालल जाला।

  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्थापित झाँकी;

    उदाहरण
    . उनकरा दुआर पर अठमी के डोल धराइल बा।

Noun, Masculine

  • round-bottomed bucket for drawing watere from the well.
  • tableau-like display in a house on the occassion of Krishna Janmashtmi.

डोल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पानी खींचने या रखने का लोहा, पीतल आदि का गोल बरतन, बालटी; खोदते या बाँधते समय कुएँ को बचाने का बाँस, लकड़ी आदि का गोल ढाँचा; नए पौधे के बचाव का बाँस का गोल ढाँचा; देवमूर्ति को सजाकर डुलाने का आसन, झूला, हिंडोला-हिलने-डुलने की क्रिया, कंपन, हलचल, धरती का

डोल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डोरीमे लटकाए इनारसँ पानि भरबाक पात्र
  • एक गहना

Noun

  • bucket.
  • an ornament.

डोल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का बना वह विमान, जिसमें भगवान की मूर्ति रखकर बाजार में घुमाया जाता है, डोलना, घुमाना।

अन्य भारतीय भाषाओं में डोल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

डोल - ਡੋਲ

गुजराती अर्थ :

डोल - ડોલ

बालटी - બાલટી

उर्दू अर्थ :

डोल - ڈول

कोंकणी अर्थ :

बालदी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा