Dolaa meaning in kannauji
डोला- के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक तरह की पालकी 2. स्त्रियों की एक सवारी जिसे कहार ढोते हैं
डोला- के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a litter
- a kind of sedan (for women)
- hence डोली (nf)
डोला- के हिंदी अर्थ
डोला
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
स्त्रियों के बैठने की वह बंद सवारी जिसे कहार कंधों पर लेकर चलते हैं , पालकी , मियाना , शिविका
उदाहरण
. कहार डोले को बगीचे में रखकर आराम कर रहे हैं । - वह झोंका जो झूले में दिया लाता है , पेंग
डोला- के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडोला- के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएडोला- से संबंधित मुहावरे
डोला- के अंगिका अर्थ
डोला
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिविका, पालकी, डोली
डोला- के अवधी अर्थ
डोला
संज्ञा
- दुलहिन की सवारी
डोला- के कुमाउँनी अर्थ
डोला
संज्ञा, पुल्लिंग
- पालकी, झूलने का हिंडोला, देवमूर्तियों को मंदिर से निकालकर बाहर ले जाने की पालकी; पर्व विशेष पर प्रदर्शन हेतु बनाई गयी देव-देवी की सवारी विशेष; वह पालकी जिसमें विवाह संस्कार के बाद नव- विवाहिता कन्या को ससुराल ले जाया जाता है; डोला ब्याह-कन्या को होने वा
डोला- के गढ़वाली अर्थ
डोला
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह पालकी जिसमें बैठकर दुल्हन ससुराल जाती है, डोली
Noun, Masculine
- litter or a palanquin carried by porters and used for taking bride to the house of her parents-in-laws.
डोला- के बघेली अर्थ
डोला
संज्ञा, पुल्लिंग
- पालकी, आदमी को ढोने वाला विशेष चारपाई नुमा पात्र
डोला- के बुंदेली अर्थ
डोला
संज्ञा, पुल्लिंग
- विशेष प्रकार की पर्देदार पालकी
डोला- के ब्रज अर्थ
डोला
सकर्मक क्रिया
- हिलाना-डुलाना
पुल्लिंग
-
बड़ी डोली , पालकी ; हिंडोला
उदाहरण
. डोला कैसी पुतरियाँ नची नगर की नारि ।
डोला- के मगही अर्थ
डोला
अरबी ; संज्ञा
- डोली, कहारों द्वारा ढोई जाने वाली पालकी; मध्यकालीन एक प्रथा जिसके अनुसार राजा, सरदार आदि को बेटी भेंट में दी जाती थी, (कई मगही लोक कथाओं और गाथाओं में इसका उल्लेख है, ); बर के घर ले जाकर बधु को व्याहने की प्रथा
डोला- के मैथिली अर्थ
डोला
संज्ञा
- झूला
- पालकी
Noun
- swing, cradle.
- palanquin.
डोला- के मालवी अर्थ
डोला
विशेषण
- आँखों की पुतलियों में तैरने वाले लाल डोरे, नयन, नेत्र, पालकी, हिंडोला।
डोला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा