डोलची-

डोलची- के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

डोलची- के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँस की तीलियों या अरहर की लकड़ियों से बना गोल गहरा बरतन, जिसमें फल-फूल रखे जा सकते हैं
  • छोटा डोल

डोलची- के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small pail
  • wickerwork basket

डोलची- के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा डोल, बालटी जैसा बरतन

    उदाहरण
    . बच्चे डोलची में रेत भर रहे हैं।

  • फूल या फल आदि रखकर हाथ में लटकाकर ले चलने योग्य बाँस, बेंत आदि का पात्र

डोलची- के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डोलची- के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्लास्टिक की डलिया, पानी भरने की चौड़ी बाल्टी

डोलची- के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सामान रखने का छोटा पात्र

डोलची- के ब्रज अर्थ

डोलची

स्त्रीलिंग

  • छोटा डोल , पानी रखने का बरतन

डोलची- के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा डोल या बालटी; पूजा आदि का सामान रखने का बरतन, साझी

डोलची- के मालवी अर्थ

डोलची

  • कुँए में से पानी निकालने की नेज से बँधी हुई बालटी।

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कपड़े या धातु की वह थैली जिससे पानी खींचा जाता है।

डोलची के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा