डोलची

डोलची के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

डोलची के मालवी अर्थ

  • कुँए में से पानी निकालने की नेज से बँधी हुई बालटी।

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कपड़े या धातु की वह थैली जिससे पानी खींचा जाता है।

डोलची के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small pail
  • wickerwork basket

डोलची के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा डोल, बालटी जैसा बरतन

    उदाहरण
    . बच्चे डोलची में रेत भर रहे हैं।

  • फूल या फल आदि रखकर हाथ में लटकाकर ले चलने योग्य बाँस, बेंत आदि का पात्र

डोलची के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डोलची के कन्नौजी अर्थ

डोलची-

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँस की तीलियों या अरहर की लकड़ियों से बना गोल गहरा बरतन, जिसमें फल-फूल रखे जा सकते हैं
  • छोटा डोल

डोलची के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्लास्टिक की डलिया, पानी भरने की चौड़ी बाल्टी

डोलची के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सामान रखने का छोटा पात्र

डोलची के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • छोटा डोल , पानी रखने का बरतन

डोलची के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा डोल या बालटी; पूजा आदि का सामान रखने का बरतन, साझी

डोलची के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा