Do.nDii meaning in braj
डोंडी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
ढिंढोरा , डुग्गी
उदाहरण
. डोंडि बजी अधरात ।
डोंडी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a tiny tom-tom
- proclamation
डोंडी के हिंदी अर्थ
डोंड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पोस्ते का फल जिसमें से अफीम निकलती है, कपास की कली
उदाहरण
. सोजा, मणिपुर राजकुमार । ज्यों कपास की डोंडी में सोता हैं पैर पसार । एक कीट नन्हा सा श्वेत, मृदुल सुकुमार । - उभरा मुँह, टोंटी
- डोंगी, छोटी नाव
- अफ़ीम के पौधे का डोडा
- कुछ पौधों का वह भाग जिसमें बीज होते हैं
-
पोस्ते का फल जिसमें से अफ़ीम निकलती है
उदाहरण
. डोंड़ी का उपयोग कुछ लोग नशे के लिये करते हैं । - वह नली जो झारी आदि में लगी रहती है और जिससे होकर तरल पदार्थ बाहर आता है
- एक छोटी और हल्की नाव
- अफ़ीम के पौधे का डोडा
- ढोल आदि पीटकर की जाने वाली आधिकारिक घोषणा या दी जाने वाली सूचना
- पोस्ते का फल
- फलांकुर; कली
- गाँव या शहर में होने वाली मुनादी; डुगडुगी
- टोंटी
डोंडी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मटर सेम आदि की कच्ची
डोंडी के गढ़वाली अर्थ
डौंडी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- डुगडुगी, डुग्गी, ऐलान या मुनादी करने के लिए प्रयुक्त चमड़ा मढ़ा हुआ बाजा
Noun, Feminine
- a small cattledrum to announce some important message.
डोंडी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटी-सी नाव, फल कीगुठली
डोंडी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सेंमल या कपास के फल, नीचे स्थान से पानी उठा कर ऊँचे स्थान पर सिंचाई करने का देशी साधन
डोंडी के मगही अर्थ
डोंड़ी
संज्ञा
- देखिए : 'डेंडी'
- मछली पकड़ने का एक प्रकार का जाल
डोंडी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा