दोर

दोर के अर्थ :

दोर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोरो-दरवाजा, किवाड़,कपाट

दोर के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दोबारा जोती हुई जमीन, वह जमीन जो दो दफे जोती गई हो

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • डोर, रस्सी

    उदाहरण
    . मन खेलार तन चंग नव उड़त रंग रस डोर । दूरिहि दोर बटोर जब जब पारै तब ठोर ।

  • दोः का समासप्राप्त रूप
  • हाथ

दोर से संबंधित मुहावरे

  • डोर पर लगाना

    रास्ते पर खाना, प्रयोजन सिद्धि के अनुकूल करना, ढब पर लाना, प्रवृत्त करना, परचाना

  • डोर भरना

    कपड़े के किनारे को कुछ मोड़कर उसके भीतर तागा भरकर सीना, फ़लीता लगाना

  • डोर मज़बूत होना

    जीवन का सूत्र दृढ़ होना, ज़िंदगी बाकी रहना

  • डोर होना

    मुग्ध होना, मोहित होना, लट्टू होना, विशेष देखिए : 'डोरी'

दोर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओढ़नी, दोहर

Noun, Masculine

  • covering, a covering sheet, a mantilla.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा