Dor meaning in magahi
डोर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- डोरी, लंबी रस्सी; पगहा, पशु को बाँधने की रस्सी, पगहडोर; बँटा या ऐंठा हुआ सूत; मोटा तागा; पतंग उड़ाने का धागा; चाँड़ या सैन को बाँधने की रस्सी
डोर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a string
- thread
डोर के हिंदी अर्थ
डौर
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सूत आदि का बटा हुआ पतला मज़बूत धागा; तागा; डोरा
- सूत; पतली रस्सी
- पतंग उड़ाने का माँझा
-
डोरा , तागा , रस्सी , सूत
उदाहरण
. डीठि डोर नैना दही, छिरकि रूप रस तोय । मथि मो घट प्रीतम लियो मन नवनीत बिलोय । - {ला-अ.} किसी के जीवन का सहारा, आसरा या अवलंब
- पतंग या गुड्डी उड़ाने का माँझेदार तागा
- {ला-अ.} लगाव; बंधन; आत्मीयता की भावना।
- सिलसिला , कतार
- रूई, रेशम, ऊन आदि का बटकर बनाया हुआ मोटा सूत या तागा
- अवलंब , सहारा , लगाव
- रुई, रेशम आदि का वह लंबा रूप जो बटने से तैयार होता है
- गुड्डी, पतंग आदि उड़ाने का वह तागा जिस पर मांझा लगा होता है।
- सूतों आदि का बटा हुआ पतला मजबूत मोटा तार। मुहा०-डोर भरना कपड़े का किनारा कुछ मोड़कर उसके अन्दर डोर रखना और तब उसे ऊपर से सीना।
डोर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडोर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएडोर के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धागा, तागा, सूत 2. बंधन, लगाव. 3. पतली रस्सी जिसे लोटे में बाँधकर कुएँ से पानी भरा जाता था
डोर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- डोरा, सूत, तागा, धारी; आँख की पतली लाल नसें (6225)
डोर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रस्सी, डोरी
Noun, Feminine
- a thick cord,thread.
डोर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पतंग उड़ाने का धागा, कुएँ में से लोटे से पानी खींचने की पतली रस्सी, जुते हुए बैलों को नियंत्रित करने की रास
डोर के ब्रज अर्थ
डोरि, डोरी, डौर
स्त्रीलिंग
-
रस्सी
उदाहरण
. मनो डोर मयतूल के, बाँधे खंजन मैन । -
पतंग उड़ाने का तागा; डोरा ; तलवार की धार
उदाहरण
. डोरन में बाछे चीनी आछे।
डोर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- डोरी, ताग, रस्सी
- असगनी
Noun
- string, cord, thread.
- rope stretched for hanging clothes.
डोर के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रस्सी, डोरी।
डोर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा