Doraa meaning in bagheli
डोरा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धागा, सूत, संरचना
डोरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a thread, sewing or stitching thread
डोरा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- रूई, सन, रेशम आदि को बटकर बनाया हुआ ऐसा खंड जो चौड़ा या मोटा न हो, पर लंबाई में लकीर के समान दूर तक चला गया हो, सूत्र, सूत, तागा, धागा, जैसे, कपड़ा सीने का डोरा, माला गूँधने का डोरा
- धारी, लकीर, जैसे,—कपड़ा हरा है, बीच बीच में लाला डोरे हैं, क्रि॰ प्र॰—पड़ना, —होना
- आँखों की बहुत महीन लाल नसें जो साधारण मनुष्यों की आँख में उस समय दिखाई पड़ती है जब वे नशे की उमंग में होते हैं या सोकर उठते हैं, जैसे,—आँखों में लाल डोरे कानों में बालियाँ
-
तलवार की धार
उदाहरण
. डोरत में बाछे चीनी आछे आगे पाछे अति भारी। - तपे घी की धार, जो दाल आदि में ऊपर से डालते समय बँध जाती है
- एक प्रकार की करछी जिसकी डाँड़ी खड़े बल लगी रहती हैं और जिससे घी निकालते हैं या दूध आदि कढ़ाह में चलाते हैं, परी
- स्नेहसूत्र, प्रेम का बंधन, लगन
-
वह वस्तु जिसका अनुसरण करने से किसी वस्तु का पता लगे, अनुसंधान सूत्र, सुराग
उदाहरण
. जुबति जोन्ह में मिलि गई नेक न देत लखाय। सौंधे के डोरे लगी, अली चली सँग जाय। - काजल या सुरमे की रेखा,
- नृत्य में कंठ की गति, नाचने में गरदन हिलाने का भाव
-
आँखों की वे महीन लाल नसें जो साधारणतः मनुष्यों की आँखों में उस समय दिखाई देती हैं जब वे सोकर उठते हैं या नशे, प्रेम आदि की उमंग में होते हैं
उदाहरण
. अधिक नशे के कारण उसकी आँखों में डोरे उभर आये हैं। - रुई, रेशम आदि का वह लंबा रूप जो बटने से तैयार होता है
- मोटा धागा; तागा जो रुई, सन या ऊन से बटकर बनाया जाता है; सूत; सूत्र
- लकीर; धारी
- आँखों की बहुत पतली नसें जो नशे, उत्तेजना या उन्माद की अवस्था में दिखाई पड़ती हैं, जैसे- आँखों के लाल-लाल डोरे
- वह चीज़ जिससे किसी शोध या खोज को बल प्राप्त होता है; सुराग
- {ला-अ.} प्रेम या स्नेह का बंधन
- कोई ऐसी धारी, रेखा या लकीर जो उक्त खंड की तरह दूर तक चली गई हो, ह जैसे-(क) कपडों की बनावट में अलग सेवारियाँ या लहरिया दिखाने के लिए डाला जानेवाला डोरा, (ख) आँखों में काजल या सुरमे का डोरा
- रूई, सन, रेशम आदि के सूतों का बटकर बनाया हुआ वह पतला धागा जो प्रायः कपड़े आदि सीने और छोटी मोटी चीजें बाँधने के काम आता है, मोटा तागा
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पोस्ते का डोड़, डोडा
डोरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडोरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- डोर, सूत, पुआ बनाने के लिए आटा मैदा का धोल
डोरा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- धागा
डोरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धागा, सूत 2. धारी. 3. आँख की पुतली की लाल नसें 4. वह वस्तु जिसके सहारे कोई खोज की जा सके, सूत्र, सुराग
डोरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धागा, नाड़ा
डोरा के ब्रज अर्थ
डोरया, डोरिया, डौरा
पुल्लिंग
-
तागा , सूत्र ; नेत्र का लाल डोरा
उदाहरण
. डोरे रहे घनि बास सुरंग । . डोरे रहे घनि बास सुरंग ।
डोरा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
धागा;
उदाहरण
. डोरा से कमीज सीयाला।
Noun, Masculine
- thread.
डोरा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- तागा, धागा; कपड़ा, वस्त्र; आरव के ढेले पर की सूत जैसी महीन लाल नसें; काजल आदि की पतली लकीर; रेखा, धारी, लकीर; फँसाने या फाँसने का उपक्रम या युक्ति, यथा: डोरा डालल; बंसी, पतंग आदि का बँटा हुआ सूत
डोरा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ताग
- एक पाबनि जाहिमे रडल ताग बाँहिमे बान्हल जाइत अछि आ सपता-बिपताक कथा सुनल जाइत अछि
Noun
- thread
- a religious festival marked by wearing sacred threads on arm and telling/hearing the tale of सपता and बिपता।
डोरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा