दोरसा

दोरसा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

दोरसा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • having two tastes blended in

दोरसा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • दो प्रकार के स्वाद या रस वाला, जिसमें दो तरह के रस या स्वाद हों
  • (दिन या समय) जिसमें थोड़ी-थोड़ी गरमी या सरदी दोनों पड़ती हो, ऋतु परिवर्तन के समय का

    उदाहरण
    . दोरसे दिन।

  • (स्त्रियों के संबंध में स्थिति) जिसमें दो अथवा अनेक प्रकार के भाव या विचार मन में उठते हों (अर्थात् गर्भवती होने के दिन)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पीने का तमाकू (तंबाकू) जिसका धुआँ कडुआ और मीठा मिला हुआ होता है

दोरसा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जिसमें दो तरह का स्वाद हो/रस हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा