दोष

दोष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दोष के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूषण, अवगुण, कलंक, अभियोग

दोष के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a fault
  • flaw, guilt
  • defect
  • demerit
  • blame
  • disorder (of the humours of the body)

दोष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वेष, विरोध, शत्रुता

    उदाहरण
    . सो जन जगत जहाज है जाके राग न दोष । तुलसी तृष्णा त्यागि कै गह्येउ शील संतोष ।

  • कमी, ऐब, अपूर्णता, त्रुटि, गलती, बुरापन , खराबी , अवगुण , ऐब , नुक्स , जैसे, आँख या कान का दोष, लिखने या पढ़ने का दोष, शासन के दोष आदि
  • लगाया हुआ अपराध , अभियोग , लांछन , कलंक
  • अपराध , कसूर , जुर्म
  • पाप , पातक
  • वैद्यक के अनुसार शरीर में रहनेवाले वात, पित्त और कफ, जिनके कुपित होने से शरीर में विकार अथवा ब्याधि उत्पन्न होती है
  • न्याय के अनुसार वह मानसिक भाव जो मिथ्या ज्ञान से उत्पन्न होता है और जिसकी प्रेरणा से मनुष्य भले या बुरे कार्यों में प्रवृत्त होता है
  • नव्य न्याय में वह त्रुटि जो तर्क के अक्यवों का प्रयोग करने में होती है , यह तीन प्रकार की होती है—अतिव्याप्ति, अव्याप्ति और असद्राव
  • मीमांसा में वह अदृष्टफल जो विधि के न करने या उसके विपरीत आचरण से होता है
  • साहित्य में वे बातें जिनसे काव्य के गुण में कमी हो जाती है

    विशेष
    . यह पाँच प्रकार का होता है—पददोष, पदांशदोष, वाक्यदोष, अर्थदोष और रसदोष । इनमें से हर एक के अलग अलग कई गौण भेद हैं ।

  • भागवत के अनुसार आठ वसुओं में से एक का नाम
  • प्रदोष , गोधूलिकाल
  • विकार , खराबी
  • अशुद्धि , गलती
  • वत्स , बछड़ा

दोष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दोष से संबंधित मुहावरे

  • दोष देना

    लांछन या कलंक का आरोप करना

  • दोष निकालना

    दोष का पता लगाना, अवगुण को प्रसिद्ध या प्रकट करना

  • दोष लगाना

    किसी के संबंध में यह कहना कि उसमें अमुक दोष है, दोष का आरोप करना, किसी को किसी ग़लती के लिए उत्तरदायी ठहराना

दोष के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चूक, गलती, भ्रान्ति
  • त्रुटि, अवगुण, विकृति
  • अपराध, पाप

Noun

  • wrong, fault, error.
  • defect, blemish, demerit, flaw.
  • guilt, sin.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा