दृढ़

दृढ़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दृढ़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • firm, resolute, strong-willed
  • strong
  • tough
  • hard
  • rigid, tenacious

दृढ़ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो शिथिल या ढीला न हो, जो खूब कल— कर बँधा या मिला हो, प्रगाढ़, जैसे,—दृढ़ बंधन या गाँठ, दृढ़ आलिंगन
  • जो जल्दी न टूटे फूटे, पुष्ट, मजबूत, कड़ा, ठोस, जैसे,—इस फल का छिलका बहुत दृढ़ होता है
  • बलवान्, बलिष्ट, हृष्ट पुष्ट, जैसे, दृढ़ अंग
  • जो जल्दी दूर, नष्ट या विचलित न हो सके, स्थायी, जैसे, दृढ़ आसन, दृढ़ संकल्प, दृढ़ सिद्धांत
  • जो अन्यथा न हो सके, निश्चित, ध्रुव, पक्का, जैसे, किसी बात का दृढ़ होना
  • ढीठ, कड़े दिल का, जैसे, दृढ़ मनुष्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहा
  • विष्णु
  • धृतराष्ट्र के एक पुत्र का नाम
  • संगीत में सात रूपकों में से एक,
  • तेरहवें मनु रुचि के एक पुत्र का नाम
  • गणित में वह अंक जो दूसरे अंक से पूरा पूरा विभाजित न हो सके, जैसे,—१, ३, ५, ७, ११, १७, इत्यादि

दृढ़ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • ठोस, अचल, अटल, कड़ा, मजगूत

Adjective

  • firm, rigid, strong.

अन्य भारतीय भाषाओं में दृढ़ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

द्रिढ़ - ਦ੍ਰਿਢ਼

तकड़ा - ਤਕੜਾ

करड़ा - ਕਰੜਾ

गुजराती अर्थ :

स्थिर - સ્થિર

मक्कम - મક્કમ

मजबूत - મજબૂત

टकाउ - ટકાઉ

पाकुं - પાકું

उर्दू अर्थ :

साबित क़दम - ثابت قدم

मुस्तहकम - مستحکم

मज़बूत - مضبوط

मुस्तक़िल - مستقل

कोंकणी अर्थ :

दृढ

मज़बूत

पक्का

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा