दृष्ट

दृष्ट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दृष्ट के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • देखा हुआ

Adjective

  • seen.

दृष्ट के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • discernable

दृष्ट के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • देखा हुआ
  • जाना हुआ, ज्ञात, प्रकट
  • लौकिक और गोचर, प्रत्यक्ष

    विशेष
    . पतंजलि दर्शन में दो प्रकार के विषय दृष्ट बतलाए गए हैं अर्थात स्त्री, अन्न, पान आदि लौकिक विषय जिन्हें इंद्रियाँ भोगती हैं और आनुश्रविक विषय जो वेद प्रतिपादित स्वर्ग आदि से संबंध रखते हैं। इन दोनों प्रकार के विषयों से एक साथ निस्पृह हो जाने से वशीकार नामक वैराग्य उत्पन्न होता है।

  • दिखाई पड़नेवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दर्शन
  • साक्षात्कार
  • सांख्य में तीन प्रकार के प्रमाणों में से एक, प्रत्यक्ष प्रमाण
  • स्वचक्र और परचक्र से होनेवाला भय
  • डाकुओं का डर
  • अनुभूति

दृष्ट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा