drumila meaning in hindi

द्रुमिला

  • स्रोत - संस्कृत

द्रुमिला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक छंद जिसे प्रत्येक चरण में ३२ मात्राएँ होती हैं, इसके प्रत्येक चरण के अंत में गुरु होता है तथा १० और १८ मात्रा पर यति होती है, जैसे,— उत्तरु यह दैके दूत पठै के असदखान यह रोस भयौ, बौल्यो सब बीरन कुल के धीरन, जिन न चरन रन उलटि धरयौ, तुम करो तयारी सब इस बारी, मैं दिल यह इतकाद करयौ, मुझको तो लरना देर न करना आहइ साह को काज करयौ, —सूदन (शब्द॰)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा