duannii meaning in magahi
दुअन्नी के मगही अर्थ
संज्ञा
- दो आने का सिक्का (अब, अप्रचलित); रुपये या तोले का आठवाँ भाग यथा दुअन्नी भर; किसी धन या संपत्ति का आठवाँ भाग; गैर खेतीहर से जमींदार को मिलने वाला कर, मोतरफा
दुअन्नी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a two-anna coin
दुअन्नी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रुपए का अष्टमांश सिक्का जिसकी चलन अब बंद हो गई है
दुअन्नी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- दो आना, एक आना चार पैसे का होता था
- दो आने का सिक्का
दुअन्नी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- दो आने का सिक्का जो प्रचलन में था
दुअन्नी के मैथिली अर्थ
- दे. दो
दुअन्नी के मालवी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- दो आना।
दुअन्नी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा