दुचित

दुचित के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

दुचित के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अस्थिर चित्र

दुचित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका चित्त एक बात पर स्थिर न हो, जो दुबिधे में हो, जो कभी एक बात की ओर प्रवृत्त हो, कभी दूसरी, अस्थिरचित्त

    उदाहरण
    . दुचित कतहुँ परितोष न लहहीं ।

  • चिंतित, फिक्रमंद

    उदाहरण
    . बीत सगए तिहुँ काल कछु भयो न ताके बाल । जऊ सुचित सब दुखनि सो दुचित भयो भूपाल ।

दुचित के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • दुविधा;

    उदाहरण
    . बिआह के लेके राम के मन दुचित में पड़ल बा।

Adjective

  • dilemma.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा