दुहाई

दुहाई के अर्थ :

दुहाई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोषणा , पुकार , उच्च स्वर से किसी बात की सूचना जो चारों ओर दी जाय , मुनादी
  • सहायता के लिये पुकार , बचाव या रक्षा के लिये किसी का नाम लेकर चिल्लाने की क्रिया , सताए जाने पर किसी ऐसे प्रतापी या बड़े का नाम लेकर पुकारना जो बचा सके

    उदाहरण
    . तब सतगुरू कहे समुझाई । कांहे को तुम देत दुहाई ।

  • शपथ , कसम , सौगंद , जैसे, रामदुहाई

    उदाहरण
    . आजु ते न जैहौ दधि बेचन, दुहाई खाऊँ मैया की, कन्हैया उत ठाढ़ोई रहत है ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाय, भैंस आदि को दुहने का काम
  • दुहने की मजदूरी

दुहाई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दुहाई से संबंधित मुहावरे

  • किसी की दुहाई फिरना

    राजा के सिंहासन पर बैठने पर उसके नाम की घोषणा होना, राजा के नाम की सूचना डंके आदि के द्वारा फिरना

  • दुहाई देना

    संकट या आपत्ति आने पर) रक्षा के लिये पुकारना , अपने बचाव के लिये किसी का नाम लेकर पुकारना

दुहाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an outcry or entreaty for help/mercy/justice
  • plaint
  • oath
  • loud proclamation
  • process of or wages paid for milk ing (a cow etc.)

दुहाई के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सहायता के लिए पुकार, गाय, भैंस आदि को दुहने का काम, दुहने की मजदूरी

दुहाई के अवधी अर्थ

  • (दे०) दोहाई

दुहाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोषणा, मुनादी. 2. रक्षा के लिए की गयी पुकार. 3. ऐश्वर्य, प्रताप आदि की प्रसिद्धि

दुहाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साक्ष्य कथन की पुष्टि में देवी-देवताओं के साक्ष्य का कथन

दुहाई के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दूध दूहने की क्रिया; दूहने का पारिश्रमिक, दे. 'दोहाई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा