दुकड़ी

दुकड़ी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

दुकड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • duo, a set of two
  • a playing card having two pips
  • carriage drawn by two horses

दुकड़ी के हिंदी अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जिसमें कोई वस्तु दो-दो हो

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चारपाई की वह बुनावट जिसमें दो-दो वाध एक साथ बुने जाते हैं
  • दो बूटियों वाला ताश का पत्ता
  • दो घोड़ों की बग्धी

    उदाहरण
    . बेग़म साहब इस ठस्से से दुकड़ी पर सवार हैं अभी कल तक सराय में अलारखी के नाम से मशहूर थी।

  • घोड़ों का सामान जो दोहरा हो, घोड़ों का दोहरा साज
  • वह लगाम जिसमें दो कड़ियाँ होती हैं
  • दो कड़ियों का बर्तन, कड़ाही, कंडाल आदि
  • एक साथ दिए या लिए जाने वाले दो रुपए
  • एक साथ मिली हुई वस्तु

दुकड़ी के अंगिका अर्थ

दुकड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह ताश का पत्ता जिसमे दो बूटियां हो

विशेषण

  • जिसमें किसी वस्तु को जोड़ा हो,

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा