दुखिआ

दुखिआ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - दुखिया

दुखिआ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दुखी व्यक्ति

दुखिआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective

  • suffering, in distress/grief, afflicted with sorrows

दुखिआ के हिंदी अर्थ

दुखिया

संज्ञा, विशेषण

  • जिसे किसी प्रकार का कष्ट हो, जो दुःख में पड़ा हो, दुःखी, पीड़ित, व्यथित, खिन्न

    उदाहरण
    . तुम ऐसे कठिन समय में दुखिया माँ को छोड़कर कहाँ गए?

दुखिआ के अंगिका अर्थ

दुखिया

विशेषण

  • दु:खी, पीड़ित

दुखिआ के कन्नौजी अर्थ

दुखिया

विशेषण

  • दुःख में पड़ा हुआ, विपदग्रस्त

दुखिआ के मगही अर्थ

दुखिया

विशेषण

  • जिसे दुख या कष्ट हो, दुखी; सुखिआ के उलटा

दुखिआ के मैथिली अर्थ

  • दे. दुखी

दुखिया के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा