दुलार

दुलार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

दुलार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रसन्न करने की वह चेष्टा जो प्रेम के कारण लोग बच्चों या प्रेमपात्रों के साथ करते हैं, जैसे, कुछ विलक्षण संबोधनों से पुकारना, शरीर पर हाथ फेरना, चूमना इत्यादि, लाड़ प्यार, क्रि॰ प्र॰—करना, — होना

दुलार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दुलार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दुलार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुराग, प्रेम, लाड-प्यार

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्यार करने का भाव या क्रिया, बहुत प्यारा, स्नेही

दुलार के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • प्रेम का व्यवहार जो बड़े छोटों से करें

दुलार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाड़-प्यार

दुलार के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • प्यार करना

दुलार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • प्रसन्न करने की चेष्टा, वचन या भंगिमा, लाड़ प्यार; स्नेह या प्यार की अधिकता

दुलार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वात्सल्यपूर्ण लालन
  • स्नेहपूर्ण व्यवहार

Noun

  • fondling
  • love, endearment, affection.

अन्य भारतीय भाषाओं में दुलार के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लाड - ਲਾਡ

दुलार - ਦੁਲਾਰ

गुजराती अर्थ :

लाड - લાડ

उर्दू अर्थ :

दुलार - دلار

कोंकणी अर्थ :

लाड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा