दुपहरिया

दुपहरिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

दुपहरिया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का फूल और उसका पौधा

दुपहरिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मध्याह्न का समय , दोपहर
  • एक छोटा पौधा जो फूलों के लिये लगाया जाता है

    उदाहरण
    . पग पग मग अगमन परति चरन अरुन दुति झूलि । ठौर ठौर लखियत उठे दुपहरिया से फूलि ।

  • वह जिसका गर्भाधान दुपहरिया को हुआ हो , हरामजादा , दुष्ट , पाजी , (बाजारू)

दुपहरिया के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दुपहरिया के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • दोपहर, दिन के बारह बजे के बाद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मध्याह्न, दोपहर

दुपहरिया के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दोपहर का भोजन; ऐसे भोजन का कच्चा सामान; दाना दुपहरिया, खाना

दुपहरिया के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दोपहर का समय मध्यान्ह

दुपहरिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दोपहर,मध्यान्ह

दुपहरिया के मगही अर्थ

  • दोपहर की तेज धूप से बचने को विश्राम करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा