dur meaning in english
दुर के अँग्रेज़ी अर्थ
Inexhaustible
- stand off !
- be gone !
दुर के हिंदी अर्थ
दुर्र
हिंदी ; अव्यय
-
एक शब्द जिसका प्रयोग तिरस्कारपूर्वक हटाने के लिये होता है और जिसका अर्थ है 'दूर हो'
विशेष
. इस शब्द का प्रयोग कुत्तों के लिये होता है । कभी कभी यों ही प्यार से भी लोग बच्चों या प्रियजनों आदि को 'दुर' कह देते हैं, जैसे,—दुर ! पगली, क्या बकती है? - एक अव्यय जिसका प्रयोग किसी को तिरस्कार पूर्वक दूर हटाने के लिए होता है और जिसका अर्थ है-' दूर हो '
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मोती, मुक्ता
- मोती का वह लटकन जो नाक में पहना जाता है, लोलक
-
छोटी बाली
उदाहरण
. काल्ह कुँवर कौ कनछेदन है हाथ सोहारी भेली गुर की । - कंचन के द्वै दुर मँगाय लिये कहौं कहाँ छेदनि आतुर की, —सूर॰, १०,
- मोती; मुक्ता
- नाक में पहनने का मोती का लटकन; लोलक
- कान की बाली जिसमें मोती पिरोए हों
दुर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदुर से संबंधित मुहावरे
दुर के अंगिका अर्थ
अव्यय
- क्रिया के साथ लगाने से इस शब्द का असभ्य/बुरा/निषेध/दु:ख/थोड़ा/संकट/तथा दुबला होता है, तिरस्कारपूर्वक हटाने के लिये इस शब्द का व्यवहार होता है। इसका अर्थ है दूर हो
दुर के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
-
बुरा, बेईमानी का, कठिन. दूर का
उदाहरण
. दुर्जन, दुर्भाय, दुर्धीत, दुरभि सन्धि, दुर्गम, दुर्दाम, दुरबीन। (6495)
दुर के बघेली अर्थ
- कुत्ते को हटाने का शब्द, दूर होने के अर्थ में
दुर के बज्जिका अर्थ
क्रिया-विशेषण
- तिरस्कार पूर्वक हटाने हेतु प्रयोग में लाया जाने वाला शब्द निषेध
दुर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नथ, नथ का मोती, कान की छोटी वाली, नाक में पहिनने वाली बड़ी वाली
दुर के मगही अर्थ
अव्यय
- तिरस्कार या घृणापूर्वक किसी को हटाने के लिए प्रयुक्त शब्द; दुतकारने का शब्द, दुत्
दुर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा