दुराज

दुराज के अर्थ :

दुराज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • diarchy

दुराज के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बुरा राज्य, बुरा शासन

    उदाहरण
    . दिन दिन दुनो देखि दारिद, दुकाल, दुःख, दुरित, दुराज, सुख सुकृत सकोच है ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ही स्थान पर दो राजाओं का राज्य या शासन

    उदाहरण
    . दुसह दुराज प्रजानि कों क्यों न करैं अति दंद । अधिक अँधेरी जग करत मिलि मावस रवि चंद । . जोग बिरह के बीच परम दुख मरियत है यहि दुसह दुराजै ।

  • वह स्थान जिसपर दो राजाओं का राज्य हो, दो राजाओं की अमलदारी

    उदाहरण
    . लाज बिलोकन देति नहीं रतिराज बिलोकन ही की दई मति ।

  • लाल निहारिए सौंह कहौं वह बाल भई है दुराज की रैयति, — तोष (शब्द॰)
  • बुरा शासन, दोषपूर्ण शासन

दुराज के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुष्ट शासन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा