दुराव

दुराव के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

दुराव के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कसी से गुप्त रखने का भाव, कपट हल

दुराव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • concealment
  • reservation

दुराव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी बात को दूसरे से छिपाने का भाव, अविश्वास या भय के कारण किसी से बात गुप्त रखने का भाव

    उदाहरण
    . सती कीन्ह चह तहँहुँ दुराऊ । देखहु नारि सुभाउ प्रभाऊ ।

  • कपट, छल

    उदाहरण
    . भरत सपथ तोहिं सत्य कहु परिहरि कपट दुराउ । हरष समय विसमय करसि कारन मोहि सुनाउ ।

दुराव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दुराव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपट-छल, किसी से बात गुप्त रखने का भाव

दुराव के कन्नौजी अर्थ

  • भेदभाव, छल. 2. छिपाव, गोपन

दुराव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छुपाव, छद्म व्यवहार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा