durabhisandhi meaning in hindi

दुरभिसंधि

दुरभिसंधि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दुरभिसंधि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बुरा षट्चक्र, बुरे अभिप्राय सरे गुट बाँधकर की हुई सलाह, मिल जुलकर की हुई कुमंत्रणा, कुमंत्रणा, षड्यंत्र, कुचक्र, छल
  • किसी के विरुद्ध गुप्त रुप से की जानेवाली कार्रवाई
  • दुष्ट अभिप्राय से दल बनाकर की गई मिलीभगत

दुरभिसंधि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दुरभिसंधि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a conspiracy, collusion, secret plot

दुरभिसंधि के मैथिली अर्थ

दुरभिसन्धि

संज्ञा

  • कुचक्र, षड्यंत्र
  • दुर्भावना

Noun

  • conspiracy.
  • mala fide intention, malice.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा