दुशाला

दुशाला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दुशाला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशमीने की चद्दरों का जोड़ा जिनके किनारे पर पशमीने की रंग बिरंगी बेलें बनी रहती हैं , ये बहुधा कश्मीर और पेशावर से आती हैं , कश्मीरी दुशाले अच्छे और कीमती होते हैं

    उदाहरण
    . तान तुक- ताला हैं विनोद के रसाला हैं, सुवाला हैं दुशाला हैं, विशाला चित्रशाला हैं ।

दुशाला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दुशाला से संबंधित मुहावरे

दुशाला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a double shawl
  • see दु ( ~शाला)
  • shawl

दुशाला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह की पशमीने की चादर जो दोहरी होती है और किनारे पर बेल बूटे होते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा