दूब

दूब के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दूब के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दूब पूजा के संदर्भ में घास की एक किस्म

दूब के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की प्रसिद्ध घास जो पश्चिमी पंजाव के थोड़े से बलुए भाग को छोडकर समस्त भारत में और पाहाड़ों पर आठ हजार फुट की ऊँचाई तक बहुत अधिकता से होती है , धोबी घास , हरियाली

    विशेष
    . दे॰ 'गाँडर' २] । वैद्यक में दूब को साधारणतः कसैली, मधुर, शीतल और पित्त, तृषा, अरुचि, दाह, मूर्च्छा, कफ, भूतबाधा और श्रम को दूर करनेवाली कहा है । हिंदू लोग इसका व्यवहार लक्ष्मी और गणेश आदि के पूजन में करते और इसे मंगलद्रव्य मानते हैं । . यह सब तरह की जमीनों पर और प्रायः सब ऋतुओं में होती है और बहुत जल्दी तथा सहज में फेल जाती है । इसकी बाहरी गाँठे जहाँ जमीन से छू जाती हैं वहीं जम जाती हैं और उनमें लंबी और बहुत पतली पत्तियाँ निकलने लगती हैं । गाएँ और गोड़े इसे बड़े प्रेम से खाते हैं और इससे उनका बल खूब बढ़ता है । गाएँ और भैसें आदि इसे खाकर खूब मोटी हो जाती हैं और अधिक दूध देने लगती हैं । यह सुखा— कर भी बरसों रखी जा सकती है । जिस स्थान पर एक बार यह हो जाती है वहाँ से इसे बिलकुल निकालना बहुत कठिन होता है । यह साधारणतः तीन प्रकार की होती है;—हरी, सफेद और गाँडर [

दूब के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दूब के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की प्रसिद्ध घास, दूर्वा

दूब के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दूर्वा, एक प्रसिद्ध घास

दूब के गढ़वाली अर्थ

  • दे० दुबल्यु

दूब के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक तरह की घास जिसका इस्तेमाल शुभ कार्यों में किया जाता है;

    उदाहरण
    . दूब- धान से पूजा-पाठ होला।

Noun, Feminine

  • a grass used in religious ceremonies.

दूब के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दूर्वा, हरी दरोब।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा