दूधिया

दूधिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

दूधिया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • घर-घर दूध पहुँचाने वाला व्यक्ति
  • घर-घर दूध पहुँचाने वाला. 2. दूध जैसी सफेद (रोशनी )

दूधिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • milky
  • milk-white
  • with a substantial quantity of milk
  • juicy
  • tender, green

दूधिया के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • दूध संबंधी, जिसमें दूध मिला हो अथवा जो दूध से बना हो

    उदाहरण
    . दूधिया भाँग, दूधिया हलुआ।

  • दूध के रंग का, सफे़द, श्वेत

    उदाहरण
    . वह नीचे से ऊपर तक दूधिया वस्त्र में लिपटी हुई थी।

  • (पेड़ या पौधा) जिसके डंठल, तने, पत्ते आदि तोड़ने पर अन्दर से दूध की तरह गाढ़ा सफे़द तरल पदार्थ निकलता हो, कच्चा होने के कारण जिसके अंदर का दूध अभी तक सूखा न हो

    उदाहरण
    . दूधिया सिंघाड़ा।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का सफे़द बढ़िया और चमकीला पत्थर जिसका गिनती रत्नों में होती है

    विशेष
    . कभी-कभी इसके रंग में कुछ लाली, भूरापन या हरापन भी रहता है। इसमें रेत का भाग अधिक रहता है और कुछ लोहा भी रहता है। यह कई प्रकार का होता है और इसमें धूपछाँह की सी चमक होती है। अँगूठियों में इसका नग जड़ा जाता है।

  • एक प्रकार का सफ़ेद, घटिया मुलायम पत्थर जिसका प्यालियाँ आदि बनती हैं जिन्हें पथरी कहते हैं
  • एक प्रकार का हलुवा सोहन जो दूध मिलाने के कारण कुछ नरम हो जाता है, दूध मिलाकर बनने वाला हलुआ, हलवा

    उदाहरण
    . यह दूधिया मिठाई है।

  • एक मूल्यवान रत्न या पत्थर
  • नीली झलक वाला श्वेत रंग
  • आम की उत्तम क़िस्म

दूधिया के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा