दून

दून के अर्थ :

दून के मैथिली अर्थ

लुप्त

  • दे. दूना

दून के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • double

दून के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुगुना होने का भाव
  • जितना समय लगाकर गाना या बजाना आरंभ किया जाय उसके आधे समय में गाना या बजाना, साधारण से कुछ जल्दी-जल्दी गाना

हिंदी ; विशेषण

  • देखिए : 'दूना'

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो पाहाड़ों के बीच का मैदान, तराई, घाटी

दून के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दून से संबंधित मुहावरे

  • दून की लेना

    बहुत बढ़-चढ़कर बातें करना, अपनी शक्ति के बाहर की या असंभव बातें कहना, डींग मारना, शेखी हाँकना

  • दून की सूझना

    अपनी शक्ति के बाहर की बातें सूझना, बहुत बड़ी या असंभव बात का ध्यान में आना, ऐसी बात सूझना जो सहज में पूरी न हो सकती हो

दून के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • दूना, दुनै-दून, बराबर दूना (बढ़ना)

दून के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दूने का भाव. 2. दो पहाड़ों के बीच की जगह, घाटी. दोहरा
  • दुगुना

दून के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्रोण, दोना, पन्ते का कटोरे की भाँति बना हुआ पात्र; नदी- घाटी

    उदाहरण
    . पातलि दून, देहरादून, कोटादून।

दून के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो पहाड़ों के बीच की खुली समतल तलहटी, घाटी

Noun, Feminine

  • a open plain land between two mountainous ranges,valley.

    उदाहरण
    . देहरादून, हर की दून, पछवादून।

दून के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुहरा करने के लिए मोड़ा जाने वाला स्थान, दुहरी पर्त

दून के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दो गुणा होने का भाव, विकास, प्रगति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा