duur meaning in malvi
दूर के मालवी अर्थ
विशेषण
- दूरी, विस्तार।
दूर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adverb
- far off, far away, away
- distant
- remote
दूर के हिंदी अर्थ
क्रिया-विशेषण
-
देश, काल या संबंध आदि के विचार से बहुत अंतर पर , बहुत फासले पर , पास या निकट का उलटा , जैसे,—(क) वे टहलते टहलते बहुत दूर चले गए , (ख) आप दूर से ही रास्ता बतलाना खूब जानते हैं , (ग) अभी लड़के की शादी बहुत दूर है , (घ) हमारा इनका बहुत दूर तक का रिश्ता है , (ङ) दिल्लगी करते करते वे बहुत दूर तक पहुँच गए, बाप दादे तक की गालियाँ देने लगे
उदाहरण
. शादी की तारीख़ अभी दूर है ।
विशेषण
-
जो दूर हो, जो देश, काल, संबंध, स्थिति आदि के विचार से किसी निश्चित वस्तु, बिंदु, व्यक्ति आदि से बहुत अंतर या फासले पर हो, जैसे, दूर देश
उदाहरण
. दूरस्थ ग्रहों को देखने के लिए दूरबीन की आवश्यकता होती है । . वह दूर गाँव से पढ़ने के लिए शहर आया है ।
दूर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदूर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदूर से संबंधित मुहावरे
दूर के अंगिका अर्थ
क्रिया
- अनिकट
दूर के कन्नौजी अर्थ
दूरि-
अव्यय
- देशकाल आदि की दृष्टि से अधिक अंतर पर. 2. विशिष्ट, स्थान-समय आदि से बहुत हटकर, फासले पर. 3. अलग, पृथक
दूर के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- दूर, देश काल आदि की दृष्टि से अधिक अन्तर पर, विशिष्ट स्थान, समय आदि से बहुत हटकर, फासले पर
दूर के बुंदेली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- फासले पर
दूर के मगही अर्थ
क्रिया-विशेषण
- पास या समीप नहीं, बहुत अधिक अतर पर; ओट में
दूर के मैथिली अर्थ
विशेषण
- दीर्घ दैशिक/कालिक अन्तरालबाला, विप निकट
Adjective
- far, distant, remote.
अन्य भारतीय भाषाओं में दूर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
दूर - ਦੂਰ
गुजराती अर्थ :
दूर - દૂર
वेगळुं - વેગળું
उर्दू अर्थ :
दूर - دور
अलग - الگ
कोंकणी अर्थ :
पयस
वेगळें
दूर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा