द्वार

द्वार के अर्थ :

द्वार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपाट, दरवाजे, दुहरा

विशेषण

  • द्वारपाल, द्वाररक्षक, द्वारदूत, द्वारका-गुजरात में एक प्रसिद्ध तीर्थ- द्वारावती

द्वार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a door
  • doorway
  • gate
  • exit

द्वार के हिंदी अर्थ

दुवार, दुआर, दवार

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी ओट करनेवाली या रोकनेवाली वस्तु (जैसे, दीवार परदा आदि) में वह छिद्र या खुला स्थान जिससे होकर कोई वस्तु आरपार या भीतर बाहर जा आ सके , मुख , मुहाना , मुहड़ा , जैसे, गांगाद्वार
  • घर में आने जाने के लिये दीवार में खुला हुआ स्थान , दरवाजा
  • इधर-उधर घिरे हुए स्थान के बीच में वह खुला स्थान जिससे होकर लोग, जंतु, आदि अंदर बाहर आते-जाते हैं
  • इंद्रियों का मार्ग या छेद , जैसे, आँख, कान, मुँह, नाक आदि

    उदाहरण
    . नौ द्वारे का पींजरा तामें पंछी पौन । रहने को आश्चर्य है, गए अचंभा कौन ।

  • उपाय , साधन , जरिया , जैसे,— रुपया कमाने का द्वार

    विशेष
    . सांख्यकारिका में अंतःकरण ज्ञान का प्रधान स्थान कहा गया है और ज्ञानेंद्रियाँ उसका द्वार बतलाई गई हैं ।

  • इधर-उधर घिरे हुए स्थान के बीच में वह खुला स्थान जिससे होकर लोग, जंतु, आदि अंदर बाहर आते-जाते हैं
  • कोई ऐसा उपाय या साधन जिसकी सहायता से अथवा जिसे पार करके कहीं प्रवेश किया जाता हो
  • दरवाज़ा; फाटक
  • छिद्र
  • सर चकराना, सर का चक्कर
  • उपाय; युक्ति।
  • उक्त स्थान या अवकाश को आवश्यकतानुसार बंद करने के लिए उसमें लगाये जानेवाले लकड़ी, लोहे आदि के पल्ले। मुहा०-द्वार लगना दरवाजा बंद होना। (किसी बात के लिए) द्वार लगना-दूसरों की बातें चुपके से या छिपकर सुनने के लिए दरवाजों की आड़ में छिपकर खड़े होना। द्वार लगाना = किवाड़ या दरवाजा बंद करना।
  • किसी घेरे, चहार दीवारी, दीवार आदि में आवागमन के लिए बना हुआ कोई खुला विशे षतः मुख्य स्थान जिसमें प्रायः खोलने और बंद करने के लिए दरवाजे, पल्ले आदि लगे होते हैं। मुहा०-द्वार द्वार फिरना = (क) कार्य-सिद्धि के लिए अनेक प्रकार के लोगों के यहां पहुंचकर अनुनय करना। (ख) भीख मांगना। (किसी का आकर) द्वार लगना = किसी उद्देश्य या कार्य के लिए दरवाजे पर आकर पहुँचना। जैसे-संध्या को बरात द्वार लगेगी। (किसी के द्वार लगना = किसी उद्देश्य या कार्य की सिद्धि के लिए किसी के दरवाजे पर (या किसी के यहाँ) जाकर बैठना। उदा०-यह जान्यो जिय राधिका द्वारे हरि लागे। सूर।

पुल्लिंग

  • 'द्वार'

    उदाहरण
    . खोजि लीन्ह सो सरग दुवारी । बज्र जो मूँदे जाइ उघारी ।


पुल्लिंग

  • द्वार

    उदाहरण
    . घरी पहर हो तो बचाए रहौं मेरी बीर देहरी दुआर दुख आठहू पहर को ।


पुल्लिंग

  • 'द्वार'

    उदाहरण
    . पधरावियौ सुभ प्रात । छल हूँत मुरधर छात । दल कमँध साह दवार । अन रहे सांम उवार ।

द्वार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

द्वार से संबंधित मुहावरे

द्वार के अंगिका अर्थ

दुआर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वार

द्वार के अवधी अर्थ

दुआर, दुवार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वार, घर के सामने का भाग

द्वार के कन्नौजी अर्थ

दुआर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वार, दरवाजा

द्वार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दरवाजा, दरवाजे के कपाट, किवाड़; मुख, छिद्र; रास्ता, निकास, लकडी की कडियां या शहतीर जिन्हें पहाड़ों पर स्लेट वाली छत के मकान बनाने में प्रयोग में लाया जाता है

Noun, Masculine

  • door, door-leaf, shutter, exit, wooden beams which are used in the construction of slate roofed house in hills.

द्वार के बघेली अर्थ

दुआर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर का द्वार, निकास स्थल या दरवाजा, घर का सामना

द्वार के बुंदेली अर्थ

दुआर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दरवाजा, किबाड़, कपाट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे. दुआर

द्वार के भोजपुरी अर्थ

दुआर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घर के सामने का मैदान, अहाता;

    उदाहरण
    . दुआर पर लइका खेलत बाड़ेसन।

  • दरवाजा;

    उदाहरण
    . दुआर छेकल जाला कब, जब दुल्हा घर में घुसेलन तब।

Noun, Feminine

  • frontyard.
  • door.

द्वार के मगही अर्थ

दुआर

अरबी ; संज्ञा

  • घर का प्रवेश द्वार या बाहरी दरवाजा, द्वार; बैठका; पुरूषों के बैठने आदि का स्थान या बरामदा

द्वार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • देहरि, फाटक, बाट
  • पैसबाक/बहरएबाक मुह
  • साधन, उपाय

Noun

  • door, gate passage.
  • mouth, inlet, outlet.
  • means.

द्वार के मालवी अर्थ

दुवार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दरवाजा, फाटक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा