dvaar meaning in awadhi
दुआर के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- द्वार, घर के सामने का भाग
दुआर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a door
- doorway
- gate
- exit
दुआर के हिंदी अर्थ
द्वार, दुवार, दवार
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी ओट करनेवाली या रोकनेवाली वस्तु (जैसे, दीवार परदा आदि) में वह छिद्र या खुला स्थान जिससे होकर कोई वस्तु आरपार या भीतर बाहर जा आ सके , मुख , मुहाना , मुहड़ा , जैसे, गांगाद्वार
- घर में आने जाने के लिये दीवार में खुला हुआ स्थान , दरवाजा
- इधर-उधर घिरे हुए स्थान के बीच में वह खुला स्थान जिससे होकर लोग, जंतु, आदि अंदर बाहर आते-जाते हैं
-
इंद्रियों का मार्ग या छेद , जैसे, आँख, कान, मुँह, नाक आदि
उदाहरण
. नौ द्वारे का पींजरा तामें पंछी पौन । रहने को आश्चर्य है, गए अचंभा कौन । -
उपाय , साधन , जरिया , जैसे,— रुपया कमाने का द्वार
विशेष
. सांख्यकारिका में अंतःकरण ज्ञान का प्रधान स्थान कहा गया है और ज्ञानेंद्रियाँ उसका द्वार बतलाई गई हैं । - इधर-उधर घिरे हुए स्थान के बीच में वह खुला स्थान जिससे होकर लोग, जंतु, आदि अंदर बाहर आते-जाते हैं
- कोई ऐसा उपाय या साधन जिसकी सहायता से अथवा जिसे पार करके कहीं प्रवेश किया जाता हो
- दरवाज़ा; फाटक
- छिद्र
- सर चकराना, सर का चक्कर
- उपाय; युक्ति।
- उक्त स्थान या अवकाश को आवश्यकतानुसार बंद करने के लिए उसमें लगाये जानेवाले लकड़ी, लोहे आदि के पल्ले। मुहा०-द्वार लगना दरवाजा बंद होना। (किसी बात के लिए) द्वार लगना-दूसरों की बातें चुपके से या छिपकर सुनने के लिए दरवाजों की आड़ में छिपकर खड़े होना। द्वार लगाना = किवाड़ या दरवाजा बंद करना।
- किसी घेरे, चहार दीवारी, दीवार आदि में आवागमन के लिए बना हुआ कोई खुला विशे षतः मुख्य स्थान जिसमें प्रायः खोलने और बंद करने के लिए दरवाजे, पल्ले आदि लगे होते हैं। मुहा०-द्वार द्वार फिरना = (क) कार्य-सिद्धि के लिए अनेक प्रकार के लोगों के यहां पहुंचकर अनुनय करना। (ख) भीख मांगना। (किसी का आकर) द्वार लगना = किसी उद्देश्य या कार्य के लिए दरवाजे पर आकर पहुँचना। जैसे-संध्या को बरात द्वार लगेगी। (किसी के द्वार लगना = किसी उद्देश्य या कार्य की सिद्धि के लिए किसी के दरवाजे पर (या किसी के यहाँ) जाकर बैठना। उदा०-यह जान्यो जिय राधिका द्वारे हरि लागे। सूर।
दुआर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदुआर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदुआर से संबंधित मुहावरे
दुआर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- द्वार
दुआर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- द्वार, दरवाजा
दुआर के कुमाउँनी अर्थ
द्वार
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपाट, दरवाजे, दुहरा
दुआर के गढ़वाली अर्थ
द्वार
संज्ञा, पुल्लिंग
- दरवाजा, दरवाजे के कपाट, किवाड़; मुख, छिद्र; रास्ता, निकास, लकडी की कडियां या शहतीर जिन्हें पहाड़ों पर स्लेट वाली छत के मकान बनाने में प्रयोग में लाया जाता है
Noun, Masculine
- door, door-leaf, shutter, exit, wooden beams which are used in the construction of slate roofed house in hills.
दुआर के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घर का द्वार, निकास स्थल या दरवाजा, घर का सामना
दुआर के बुंदेली अर्थ
द्वार
संज्ञा, पुल्लिंग
- दरवाजा, किबाड़, कपाट
दुआर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
घर के सामने का मैदान, अहाता;
उदाहरण
. दुआर पर लइका खेलत बाड़ेसन। -
दरवाजा;
उदाहरण
. दुआर छेकल जाला कब, जब दुल्हा घर में घुसेलन तब।
Noun, Feminine
- frontyard.
- door.
दुआर के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- घर का प्रवेश द्वार या बाहरी दरवाजा, द्वार; बैठका; पुरूषों के बैठने आदि का स्थान या बरामदा
दुआर के मैथिली अर्थ
द्वार
संज्ञा
- देहरि, फाटक, बाट
- पैसबाक/बहरएबाक मुह
- साधन, उपाय
Noun
- door, gate passage.
- mouth, inlet, outlet.
- means.
दुआर के मालवी अर्थ
दुवार
संज्ञा, पुल्लिंग
- दरवाजा, फाटक।
द्वार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा